मेलबर्न 26 दिसंबर (वीएनआई) दुनियाभर में क्रिसमस बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भीषण आग से 100 से ज़्यादा मकान तबाह हो गए और सैकड़ों लोगों को क्रिसमस पार्टी छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा. क्रिसमस के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक तटीय इलाक़ों में पहुंचे थे लेकिन आग के कारण उन्हें सबकुछ छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा.
यह आग लॉर्न के निकट बिजली गिरने से 19 दिसंबर को लगी थी लेकिन तेज़ हवाओं और मौसम के गर्म होने का कारण इसने भयावह रूप ले लिया था. आग के कारण किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.
आग के ख़तरे को देखते हुए लोकप्रिय पर्यटक स्थल लॉर्न से करीब 1600 निवासियों और पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, क्योंकि आशंका थी कि हवाओं के कारण आग लॉर्न की तरफ़ बढ़ सकती है, हालांकि बारिश और गर्मी कम होने के कारण यह ख़तरा अब कम हो गया है लेकिन अब भी एहतियात बरती जा रही है.लॉर्न के क़रीब हर साल होने वाले द म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टीवल के आयोजकों का कहना है कि इस बार शायद इसका आयोजन नहीं होगा.
गौरतलब है कि इससे पहले 2009 में जंगल में भयानक आग लगी थी जिसमें 193 लोगों की मौत हो गई थी।