इस्लामाबाद 13 जनवरी (वीएनआई) भारत मे पठानकोट स्थित वायुसेना के एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के पीछे जैश का हाथ होने का संदेह के चलते पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद के कई सदस्यों को गिरफ़्तार करने का दावा किया है.
समाचार एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने जैश-ए-मोहम्मद पर कार्रवाई की है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस समूह के कई दफ़्तरों पर छापा मारा गया है और उसे सील कर दिया गया है.