मुंबई 3 जनवरी (वीएनआई ) दो साल के अंतराल के बाद इंडियन बैडमिंटन लीग अपने बदले हुए नाम प्रीमियर बैडमिंटन लीग के साथ कल मुंबई में शुरू हुई , पहला मुकाबला अवध वारियर्स और मुम्बई रॉकेट्स के बीच हुआ , इस मुकाबले में साइना चोट के कारण अनुपस्थित रही जिसका फ़ायदा मुंबई रॉकेट्स को मिला और उसने ने अवध वारियर्स के मुकाबले पहला मैच 2-1 से जीत लिया ,पुरुष युगल मैच सहित शुरुआती तीन मैच हारने के बाद वॉरियर्स ने हालांकि दो मैच जीतकर कुछ हद तकअपनी वापसी की ।वॉरियर्स ने चौथे मैच में जीत दर्ज की जब थाईलैंड के तनोंगसाक साइनसोमबूनसुक ने रॉकेट्स के खिलाड़ी भारत के एचएस प्रणय को तीन गेम में हराया।
गौरतलब है की साल 2013 में बड़े जोश के साथ इंडियन बैडमिंटन लीग की शुरूआत हुई थी.बड़े-बड़े फ़िल्मी और दूसरे खेलों से जुड़े सितारे भी मुक़ाबले देखने पहुंचे, लेकिन लीग बंद हो गई.इसके बाद पिछले साल फिर दुनिया भर के खिलाड़ियों की नीलामी हुई और उसके बाद अब छह टीमों के साथ लीग को दूसरा जन्म मिला.इस लीग में इन छह टीमों में दिल्ली एसर्स, हैदराबाद हंटर्स, मुंबई रॉकेट्स, अवध वॉरियर्स, बैग्लुरू टॉपगंस और चेन्नई स्मैशर्स शामिल हैं.
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और दुनिया में दूसरी वरीयता रखने वाली साइना नेहवाल अवध वॉरियर्स में शामिल है.उनके अलावा थाइलैंड के तानोंगसाक सीनसोमबुनसुक और डेनमार्क की क्रिस्टीना पेडरसन और भारत के सौरव वर्मा भी अवध टीम में है.चेन्नई स्मैशर्स पीवी सिंधू की अगुवाई में अपना दमख़म दिखाएगी, हांलाकि ख़ुद सिंधू पिछले साल एडी की चोट से परेशान रही.