नई दिल्ली 13 अगस्त( शोभनाजैन,वीएनआई) प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की अगले माह की प्रस्तावित अमरीका यात्रा के दौरान व्हाईट हाउस कार्यक्रम की संभावना के बारे मे अभी स्थति स्पष्ट नही हो पाई है. भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड राहुल वर्मा ने आज प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की अगले माह होने वाली अमरीका यात्रा के दौरान मोदी के व्हाईट हाउस जाने की संभावना के बारे मे पूछे गये सवाल का सीधा उत्तर नही देते हुए मात्र इतना कहा ' यात्रा के बारे मे तैयारि्यां की जा रही है'.राजदूत वर्मा ने आज यहां स्वैच्छिक संगठन 'सुलभ इंटरनेशनल के मुख्यालय' के दौरे मे वीएनआई द्वारा पूछे गये एक सवाल कि 'क्या प्रधान मंत्री मोदी के अगले माह प्रस्तावित अमरीका की यात्रा मे उनके औपचारिक अथवा अनौपचारिक वार्ता के लिये व्हाईट हाउस भी जाने का कार्यक्रम है?', उन्होने उपरोक्त जबाव दिया.
गौरतलब है कि प्रधान मंत्री मोदी का अगले माह के अंतिम सप्ताह मे न्यूयार्क मे संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्तरवे (70वें) अधिवेशन मे हिस्सा लेने के साथ ही अमरीका के सेन फ्रांसिस्को मे भारतीय समुदाय को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है ,साथ ही वे सिलिकॉन वेली के प्रमुख उद्द्योग् प्रतिनिधियो से भी मुलाकात करेंगे. इसी सप्ताह व्हाईट हाउस् के प्रेस सचिव जॉश अर्नेस्ट ने प्रस्तावित अमरीका दौरे मे भी श्री मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच किसी मुलाकात की संभावना के बारे मे पूछे गये सवाल के जबाव मे कहा था कि उन्हे इस यात्रा के दौरान ऐसे किसी प्रस्तावित यात्रा की जानकारी नही है. प्रधान मंत्री मोदी ने पिछले साल अमरीका यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र महा सभा को संबोधित करने के साथ ही व्हाईट हाउस मे अम्रीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मंत्रणा की थी. इस,दौरान दोनो देशो द्वारा महत्वपूर्ण विजन स्टेटमेंट जारी किया गया जिसमें दोनो ने 'चलें साथ-साथ' का साझा नारा देते हुए समृद्धि और शांति के लिए साझा प्रयास करने का आह्वान किया .वी एन आई