बुजुमबुरा 13 दिसंबर (वीएनआई) बुरुंडी में सेना का कहना है कि शुक्रवार को हुई हिंसा में 87 लोगों की मौत हुई है. राजधानी बुजुमबुरा में हुई इस हिंसा में आठ सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं
गौरतलब है कि बुरुंडी में इस साल मई में तख़्तापलट की कोशिश और राष्ट्रपति पियारन कुरुनज़ीज़ा के पद पर बने रहने के बाद से ही अशांति का माहौल है और देश में हर रोज़ राष्ट्रपति कुरुनज़ीज़ा के विरोधी और उनके समर्थकों के मारे जाने की ख़बरें आती रहती हैं.संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल से अब तक यहां हुई हिंसा में 240 लोग मारे जा चुके हैं और दो लाख से ज़्यादा पड़ोसी देशों की तरफ पलायन कर गए हैं.