काबुल 12 अक्टूबर (वीएनआई) अफ़ग़ानिस्तान में एक ब्रिटिश सैन्य हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणुसमेर सवार पांच लोग मारे गए हैं जबकि पांच अन्य घायल हो गये
पुमा एमके2 अफ़ग़ान राजधानी काबुल के पास नेटो के एक प्रशिक्षण स्थल कैंप रिज़ोल्यूट सपोर्ट पर उतरने का प्रयास कर रहा था तभी यह हेलिकॉप्टर दुर्घट्ना का शिकार हो गया
लंदन में ब्रितानी रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि मरने वालों में दो ब्रिटिश सैनिक भी शामिल हैं.
मंत्रालय के अनुसार मारे गए ब्रिटिश सैनिकों के परिवारों को अभी इस बारे में सूचित नहीं किया गया है.
मारे गए गए अन्य तीन लोगों की नागरिकता के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
नेटो के प्रवक्ता ने हेलीकॉप्टर क्रैश को एक दुर्घटना बताया है.