कोलकाता, 14 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी के बीच जारी जुबानी जंग के बीच ममता बनर्जी ने कहा भाजपा ने 'जय श्री राम' को राजनीतिक नारा बनाया है, लेकिन राम केवल उनसे संबधित नहीं।
गौरतलब है पश्चिम बंगाल में भाजपा की नजर है वहीं ममता बंगाल में 2014 का प्रदर्शन दोहराना चाहती है। ममता को बंगाल में सीपीएम और कांग्रेस की जगह भारतीय जनता पार्टी से कड़ी चुनौती मिल रही है। मोदी और शाह ने बंगाल में धुंआधार रैलियां की है। वहीं ममता भी पीएम मोदी को सीधे निशाने पर लेते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि बीजेपी बंगाल में त्रिपुरा की तरह नहीं जीत पाएगी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि बीजेपी हमेशा पिछले साल त्रिपुरा विधानसभा में जीत का उल्लेख करती है। लेकिन वो बंगाल की तुलना में छोटा राज्य है। बंगाल की एक नगरपालिका है। बंगाल में बीजेपी की कोई जड़े नहीं हैं। त्रिपुरा में एक सीपीएम के खिलाफ जबरदस्त एंटी-इंकंबेंसी थी। त्रिपुरा में जीतने के लिए बीजेपी ने भारी मात्रा में धन खर्च किया। वहां कांग्रेस भी टूटी और उसके कई नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए। यदि बीजेपी ने त्रिपुरा जीत लिया तो इसका मतलब ये नहीं कि आप बंगाल में भी जीत पाओगे। ये एक मिथक है, जिस पर बीजेपी विश्वास करती है। 23 मई को रिजल्ट आने के बाद बीजेपी को एहसास होगा।
No comments found. Be a first comment here!