मुंबई, 16 मई (वीएनआई)| बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म 'बेवाच' की शूटिंग निपटा ली है। प्रियंका अंतर्राष्ट्रीय धारावाहिक 'क्वांटिको' के बाद अब 'बेवाच' में नजर आएंगी।
प्रियंका ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वह कैमरे की तरफ पीठ करके खड़ी हैं। वह गहरी लाल रंग की जैकेट पहने नजर आ रही हैं, जिस पर 'लाइफगार्ड' लिखा हुआ है। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, "यह 'बेवाच' की शूटिंग खत्म होने की तस्वीर है। एक जांबाज फिल्म की कितनी खूबसूरत जांबाज टीम है।" प्रियंका ने कैप्शन में सह-अभिनेता ड्वेन जॉनसन, जैक एफ्रॉन और फिल्म के अन्य कलाकार व कर्मचारियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने लिखा, "मुझे ढेर सारा प्यार व हग्स मिले..आपसे जल्द मिलूंगी।"