नई दिल्ली, 20 मई, (वीएनआई) ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की चॉपर दुर्घटना में निधन होने से भारत ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए एकदिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि इब्राहिम रईसी के सम्मान में 21 मई को पूरे भारत में एक दिवसीय राजकीय शोक मनाया जाएगा। गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पूरे भारत में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है और राजकीय शोक की अवधि के दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इब्राहिम रईसी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारत-ईरान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!