मुंबई, 26 मार्च, (वीएनआई) गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारानिम्मी का बीते बुधवार 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
एक जानकारी के अनुसार वह पिछले काफी वक्त से बीमार चल रही थीं, उन्होंने कल सरला नर्सिंग होम में शाम छह बजे अंतिम सांस ली। गौरतलब है निम्मी ने करीब 16 फिल्मों में काम किया था और वो साल 1949 से लेकर 1965 तक वे फिल्मों में एक्टिव रही थीं, इसके बाद निम्मी ने एस अली राजा से शादी की थी और रूपहले पर्दे को अलविदा कह दिया था, साल 2007 में अली का देहांत हो गया था।
No comments found. Be a first comment here!