मुंबई,,17 मई, (वीएनआई) मीटू अभियान को लेकर चर्चा में रही बॉलीवुड अभिनेत्री ने तनुश्री दत्ता ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि नाना पाटेकर को मुंबई पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। उन्होंने कहा ये सब अफवाह है और पुलिस जांच कर रही है।
तनुश्री की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि, मीडिया में एक झूठी अफवाह चल रही है कि नाना पाटेकर को उत्पीड़न मामले में पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुंबई पुलिस ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है और इस मामले की जांच अभी भी चल रही है, जिसकी पुष्टि मेरे अधिवक्ता नितिन सतपुते और मुंबई पुलिस ने की है। तनुश्री कहती हैं मेरे वकील जल्द ही इस मामले में मेरी तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। तनुश्री ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि- इन अफवाहों को नाना पाटेकर की पीआर टीम फैला रही है। नाना पाटेकर को इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है। ऐसे में वह पब्लिक में अपनी छवि सुधारने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
तनुश्री ने बयान में आगे लिखा है कि नाना पाटेकर के लोग और नाना पाटेकर इस मामले के चश्मदीद कई गवाहों को स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने से रोकने के लिए धमका दे रहे हैं। इस वजह से कई गवाह अपना बयान दर्ज नही करा पा रहे। इस जांच को प्रभावित करने के लिए झूठे गवाह बनाए जा रहे हैं। गवाहों को अलग-अलग नंबर फोन के जरिए धमकाया जा रहा है। क्या ऐसे न्याय मिल सकता है? गौरतलब है मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि नाना पाटेकर को मुंबई पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, कोई भी प्रत्यक्षदर्शी तनुश्री दत्ता की ओऱ से लगाए गए आरोपों को प्रमाणित नहीं कर सका है।
No comments found. Be a first comment here!