मुंबई, 26 जनवरी (वीएनआई)| चीनी एक्शन स्टार जैकी चेन अभिनीत इंडो-चाइनीस फिल्म 'कुंग फू योगा' से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने अभिनय पारी की शुरुआत कर रहे अभिनेता सोनू सूद प्रधानमंत्री मोदी को यह फिल्म दिखाना चाहते हैं।
43 वर्षीय सोनू ने बीते बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, निश्चित रूप से मैं यह फिल्म हमारे प्रधानमंत्री को दिखाना चाहता हूं, अगर जैकी अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकाल सकते तो मैं प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात कराने की कोशिश करता। हम दिल्ली भी जाना चाहते थे, लेकिन समय के अभाव में नहीं जा सके। अभिनेता कहते हैं, "भारत-चीन सहयोग शुरू होने के बाद से यह हम सब के लिए एक नई शुरुआत है। यह एक शानदार कदम है। सोनू ने बताया कि जब वह पंजाब में थे, तब उन्हें इस फिल्म में जैकी चेन के साथ काम करने की सूचना मिली, उन्होंने यह खबर अपने पिता के साथ साझा की। अभिनेता के परिवार के लोग भी बेहद खुश हैं। अभिनेता का कहना है कि उन्होंेने जैकी से अलग तरीके से एक्शन करने के बारे में सीखा। जैकी बहुत तेजी व फुर्ती के साथ एक्शन करते हैं।
भारत-चीन व्यापार फोरम के समझौते के अंतर्गत दोनों देशों के बीच तीन फिल्मों का निर्माण संयुक्त रूप से किए जाने का करार हुआ है। मारधाड़ से भरपूर इस कॉमेडी फिल्म को स्टेनली टोंग ने निर्देशित किया है। इसमें जैकी चेन, आरिफ रहमान, सोनू सूद, मिया मुकी, दिशा पटानी, अमायरा दस्तूर, झेंग गुओली जैसे कलाकार हैं। फिल्म भारत में तीन फरवरी को रिलीज होगी।