मुंबई, 04 जुलाई, (वीएनआई)। हिंदी सिनेमा में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे इस समय कैंसर से जूझ रही है। फिलहाल वह न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रही हैं। इससे पहले अभिनेता इरफान खान के कैंसर होने की वजह से बॉलीवुड सदमे में था अब इस खबर ने भी बॉलीवुड की हिला दिया है।
बॉलीवुड में 'हम साथ साथ हैं', 'सरफरोश', 'मेजर साब', 'हमारा दिल आपके पास है' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सोनाली ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस को अपनी इस बीमारी की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'हाल ही में पता चला कि मुझे हाईग्रेड कैंसर है। हमने इसके बारे में बिल्कुल नहीं सोचा था। मेरा परिवार और दोस्त मेरे आसपास हैं और मुझे हर तरह का सहारा दे रहे हैं। मैं इन सभी के लिए खुशकिस्मत हूं।' उन्होंने आगे जानकारी देते हुए लिखा, 'कभी-कभी जिंदगी आपको ऐसी जगह ला खड़ा करती है, जिसके बारे में आपने बिल्कुल नहीं सोचा होता है। मुझे हाल ही में पता चला कि मुझे हाई-ग्रेड कैंसर है, जो बाकी जगह भी बढ़ रहा है।' उन्होंने बताया कि वो कैंसर के इलाज के लिए फिलहाल न्यूयॉर्क में हैं।
सोनाली ने आगे लिखा, 'एक दर्द के बाद कुछ टेस्ट हुए और फिर कैंसर के बारे में पता चला। मेरे साथ मेरे दोस्त और परिवार है जो मुझे हर तरह से सपोर्ट कर रहा है। मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं।' अपने ट्रीटमेंट के बारे में बताते हुए सोनाली ने कहा, 'जल्दी एक्शन लेने के अलावा और कोई बेहतर तरीका नहीं है। इसलिए डॉक्टरों की सलाह पर मैं न्यूयॉर्क में इलाज करवा रही हूं। मुजझे आशा है और मैं हर कदम पर इससे लड़ने के लिए तैयार हूं।' इससे पहले अभिनेता इरफान खान ने कैंसर होने की बात सामने आई थी। इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर है जिसके इलाज के लिए वो फिलहाल लंदन में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के लिए लंदन से एक खत भी लिखा था। वहीँ टीवी शो इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज में बतौर जज काम कर रही सोनाली की जगह हुमा कुरैशी को रिप्लेस किया गया था।
No comments found. Be a first comment here!