मुंबई, 3 सितम्बर (वीएनआई)| बॉलीवुड लोकप्रिय गायक शान ने अपना मोबाइल एप्लिकेशन शनिवार को लॉन्च किया और कहा कि यह प्रशंसकों के करीब पहुंचने में मदद करेगा। 'दीवानगी दीवानगी' गीत से हिट हुए इस गायक ने न्यूयॉर्क-आधारित तकनीकी फर्म एस्केप एक्स के सहयोग से यह एप लॉन्च किया।
शान ने बताया, जीवन के इस पड़ाव पर, मैं मजे करना चाहता हूं, मैं अपने संगीत के साथ प्रयोग करना चाहता हूं। अपने दर्शकों की सीधी प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए मैंने यह ऐप लॉन्च किया है। 44 वर्षीय शान ने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में की थी। 1990 के दशक में वह अपनी बहन सागरिका के साथ चर्चा में आए। उन्होंने 'जब से तेरे नैना' और 'चांद सिफारिश' जैसे गानों से संगीत जगत में अपनी जगह बनाई।
यह ऐप शान के प्रशंसकों को उनके सोशल मीडिया हैंडल्स तक पहुंचाएगा जिसके द्वारा उनके प्रश्ांसक उनसे सीधा जुड़ सकते हैं। इस एप के जरिये उनके फैन्स उनको अपनी प्रतिभा भी दिखा पाएंगे। एस्केप एक्स के सीईओ सेप्ही शेपीरा ने कहा, "हम शान जैसे कलाकार और मनोरंजन के साथ जुड़कर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि जैसे उन्होंने 'वॉइस इंडिया' के पहले दो सीजन जीते, वैसे ही वह इस मोबाइल एप्लिकेशन को भी एक नई ऊंचाई पर लेकर जाएंगे।"
No comments found. Be a first comment here!