'संजू' पहले वीकेंड पर 100 करोड़ क्लब में शामिल

By Shobhna Jain | Posted on 2nd Jul 2018 | मनोरंजन
altimg

मुंबई, 02 जुलाई, (वीएनआई) बॉलीवुड की हाल ही में रिलीज हुई रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म 'संजू' व बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, पहले वीकेंड पर ही 'संजू' ने 100 करोड़ क्लब में सफलतापूर्वक एंट्री मार ली है। 

अभिनेता संजय दत्त की इस बायॉपिक को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। यह इस साल पहले वीक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है।  एक रिपोर्ट के अनुसार, संजू ने रिलीज के पहले दिन जहां 34 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की, वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 38.25 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली। फिल्म का जुनून दर्शकों पर अगले दिन भी छाया रहा और रविवार को इस फिल्म ने 43.50 करोड़ का आंकड़ा छू लिया और इस तरह पहले ही वीकेंड पर फिल्म ने करीब 116 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है। 

पहले वीकेंड में इसकी तुलना सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों से करे तो 'बाहुबली' (127.28 करोड़) और 'टाइगर जिंदा है' (114.91) जैसी फिल्मे संजू से अलग किसी खास हॉलिडे पर रिलीज़ हुई है, लेकिन कमाई के मामले में काफी स्ट्रॉन्ग है। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

cricket and life
Posted on 6th Mar 2020
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india