मुंबई, 03 अक्टूबर, (वीएनआई) बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पर अपने बयान में सेक्सुअल हैरेसमेंट के खिलाफ बोलते हुए तनुश्री का साथ दिया है। हालांकि उन्होंने नाना पाटेकर के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की।,
रवीना टंडन का कहना है कि तनुश्री के आरोपों पर बॉलीवुड की ये चुप्पी परेशान करने वाली है। रवीना टंडन ने साथ ही बॉलीवुड एक्टर्स की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को भी निशाने पर लिया है। गौरतलब है रवीना टंडन ने नाना पाटेकर के साथ फिल्म 'गुलाम-ए-मुस्तफा' में साथ काम किया है। रवीना टंडन ने भी फिल्म जगत में होने वाले सेक्सुअल हैरेसमेंट के खिलाफ आवाज उठाते हुए ट्वीट कर बॉलीवुड एक्टर्स की पत्नियों और ग्रलफ्रेंड्स पर निशाना साधते हुए कहा, 'वर्कप्लेस में उत्पीड़न को परिभाषित क्या करता है? यही फैक्ट की इंडस्ट्री में कई पत्नियां/गर्लफ्रेंड्स चुपचाप देख रही हैं, जब उनका पति फ्लर्ट करने के बाद एक्ट्रेसेस का करियर बर्बाद कर रहा है, उन्हें अपने अगले टारगेट से रिप्लेस कर रहा है।'
रवीना ने आगे तनुश्री दत्ता का सपोर्ट करते हुए लिखा, 'जब हमारी अपनी इंडस्ट्री अपनों को ही सुरक्षित रखने में असफल हो जाए, तो वो खोने लगते हैं। हम महिला सशक्तिकरण पर फिल्में बनाते हैं जो खोखली होती हैं। तनुश्री दत्ता केस पर चुप्पी दर्दनाक है।' लेकिन नाना पाटेकर के खिलाफ रवीना कुछ बोलने से बचती दिखीं। रवीना ने ट्वीट किया अफसोस कोई प्रूफ नहीं है, लेकिन इस घटना ने उसकी पूरी जिंदगी बदल दी। मैंने भी नाना के साथ काम किया है और उनके गुस्से के बारे में सुना है, लेकिन कभी देखा नहीं। बल्कि वो मेरे साथ काफी अच्छे थे।'
No comments found. Be a first comment here!