मुंबई, 01 अगस्त, (वीएनआई) टेलीविजन की दुनिया में अपनी अदाकारी से खास मुकाम हासिल करने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय अब फिल्मों में भी अपना दमखम दिखने जा रही हैं। वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' में वाइफ के रोल में दिखाई देंगी। इसके अलावा मौनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी दिखाई देंगी।
गौरतलब है क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'देवों के देव...महादेव', और 'नागिन' जैसे टीवी सीरियलों से घर-घर में मशहूर हो चुकीं मौनी 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आएंगी हैं। हाल में मौनी रॉय 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर बुल्गारिया से लौटी हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म के अलावा मौनी जॉन अब्राहम के साथ थ्रिलर फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' में भी नजर आएंगी।
फिल्म के बारे में मौनी ने कहा, 'मैं अभी फिल्म में अपने रोल के बारे में ज्यादा नहीं बता सकती हूं लेकिन इतना जरूर है कि रणबीर की इस फिल्म में, मैं ही इकलौती विलन हूं।' बिग बी के साथ शूटिंग करने को लेकर मौनी कहती हैं, 'मैं केवल बिग बी को देखने के लिए बच्चे की तरह उत्साहित थी। उनके साथ एक शॉट देने के बाद मैं इतनी खुश थी जैसे कि मैं खुशी से मर जाऊंगी। कोई सोच भी कैसे सकता है कि कूचबिहार जैसी छोटी जगह की लड़की अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करेगी।'
No comments found. Be a first comment here!