मुंबई, 23 जुलाई, (वीएनआई) बॉलिवुड अभिनेत्री माही गिल ने कहा कि बॉलिवुड में किसी का रेप नहीं होता है। रेप जैसे मामले में बॉलिवुड सबसे सेफ इंडस्ट्री है।
माही गिल ने कहा, 'मेरी सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है कि मैं न्यूज़ नहीं पढ़ती हूं, ऊपर से मैं सोशल मीडिया में भी नहीं हूं। आजकल तो सबकुछ सोशल मीडिया से ही पता चलता है, लेकिन मैं जानती हूं कि सभी क्षेत्रों में लगातार महिलाएं शोषण का शिकार हो रही हैं।' माही आगे कहती हैं, 'दुःख की बात तो यह है कि कुछ लड़कियां जो छोटे शहरों से आई होती हैं, जिनको यह समझ नहीं होती कि क्या करें और क्या न करें। ऐसी लड़कियां न कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाती हैं, मैं ऐसे मामलो को गलत मानती हूं। मुझमें न कहने की हिम्मत है और मैंने न कहा है। वैसे शोषण हर जगह, हर किसी के साथ और दुनिया भर में हो रहा है।'
माही ने कास्टिंग काउच को लेकर अपना अनुभव बताते हुए कहा, 'मैं उन दिनों नई-नई आई थी, एक डायरेक्टर से मिलने गई, तो उस डायरेक्टर ने मुझे कहा था कि मैं आपको पारदर्शी नाइटी में देखना चाहता हूं। उसकी बात सुनकर मैं वहां से भाग गई थी। यही होता है कि आपको पता चल जाता है कि आपको क्या करना है।' माही ने आगे कहा, 'उस समय मैं बहुत ही स्ट्रगल के दौर से गुजर रही थी, लेकिन मुझमें न कहने की हिम्मत थी। उस दिन अगर मैं यह सोच कर न नहीं कहती की शायद हां कहने से मुझे काम मिल जायेगा और मैं आगे बढ़ जाऊंगी तो मैं भी शिकार हो जाती। माही हाल ही में फिल्म 'फेमस' में नजर आई थी और इन दिनों वह अपनी फिल्म 'साहब बीवी गैंगस्टर 3' के प्रमोशन में जुटी हैं।
No comments found. Be a first comment here!