आगरा,10 फरवरी (सुनील कुमार/ वीएनआई)बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपनी आने वाली नयी फिल्म 'फितूर' की सफलता के लिए आगरा में फतेहपुर सीकरी स्थित ख्वाजा शेख सलीम चिश्चती की दरगाह पर चादर पोशी की और मन्नत का धागा बांधकर मत्था टेका। उस वक्त उनके साथ उनकी फिल्म् के सह अभिनेता आदित्या रॉय कपूर मौजूद नही थे.कश्मीर की पृष्ठभूमिमे फिल्मायी गयी यह फिल्म एक प्रेम कहानी है जिसमे अभिनेत्री तब्बू भी है.फिल्म १२ फरवरीको रिलीज हो रही है.
सफेद शूट में सिर पर लाल लेस का सफेद दुपट्टा डाले केटरीना दरगाह में जियारत करने तड़के यहां पहुंची. कैटरीना कैफ को दरगाह के सज्जादानशी द्वारा शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादरपोशी करायी गयी।
कैटरीना के आने की खबर लगते ही उनके प्रशंसकों की भीड़ जुटना शुरू हो गयी थी। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब देखे गए।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कैटरीना कैफ ''मेरे ब्रदर की दुल्हन" समेत कई फिल्मों की सफलता के लिए फतेहपुर सीकरी आकर चादरपोशी कर चुकी हैं। करीब 45 मिनट तक दरगाह परिसर में रुकने के बाद वह यहां से रवाना हो गयीं। वी एन आई