मुंबई, 31 जुलाई, (वीएनआई) बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म 'सत्यमेव जयते' रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंस गई है। मुस्लिम समुदाय ने फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है और जॉन अब्राहम के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। सत्यमेव जयते' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।
''सत्यमेव जयते' फिल्म को रिलीज होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं और फिल्म विवादों में फंस गई है। हैदराबाद में फिल्म के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। शिकायतकर्ता के अनुसार फिल्म में 'मातम' सीन ने एक निश्चित मुस्लिम संप्रदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। शिया समुदाय के प्रमुख निसार हैदर ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर वी सत्यनारायण, दक्षिण जोन, के पास शिकायत दर्ज कराई गई थी। 'हमने फिल्म 'सत्यमेव जयते' के मेकर्स के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए शिकायच दर्ज कराई है।' निसार हैदर ने आगे कहा, 'हमने मेकर्स से फिल्म में से मातम क्लिप को हटाकर फिल्म रिलीज करने की गुजारिश की है। ये सीन साफतौर पर शिया मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है।'
No comments found. Be a first comment here!