मुंबई, 14 अक्टूबर, (वीएनआई) बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर को शूटिंग के दौरान गहरी चोट लग गई है।
एक जानकारी के अनुसार फरहान हाल ही में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की आने वाली फिल्म 'तूफान' की शूटिंग कर रहे थे लेकिन इसी दौरान वह सेट पर घायल हो गए और उनके हाथ में 'हेयरलाइन फ्रैक्चर' हो गया। फिल्म ‘तूफान' में फरहान एक बॉक्सर का किरदार निभा रहे हैं।
फरहान ने बीते शनिवार को एक्स-रे रिपोर्ट इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा 'यह मेरी पहली बॉक्सिंग इंजरी है, मेरे हेमेट में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है।'
No comments found. Be a first comment here!