मुंबई, 19 सितम्बर, (वीएनआई) बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म 'मनमर्जियां' के उन सीन्स के लिए सिख समुदाय से माफी मांगी है जिन पर समुदाय ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।
अनुराग कश्यप ने ट्विटर के पर माफी मांगते हुए लिखा कि उनका मकसद किसी की भी समुदाय की भावनाओं को आहत करने का नहीं था। अनुराग कश्यप ने लिखा, 'मनमर्जियां किसी धर्म की नहीं बल्कि तीन लोगों की कहानी है।' उन्होंने आगे साफ किया कि फिल्म किसी भी तरह से किसी समुदाय को लेकर नहीं बनाई गई बल्कि, 'यह लोगों और वह जिंदगी में क्या फैसले लेते हैं उसे लेकर बनाई गई है।' अनुराग ने आगे विवादित सीन पर बात करते हुए लिखा, 'स्मोकिंग सीन को करीब 150 लोगों की मौजूदगी में फिल्माया गया था।' उन्होंने कहा कि इस सीन को फिल्माने से पहले टीम ने पूरा बैकग्राउंड चेक किया था, इस दौरान उन्हें बताया गया था कि 'अभिषेक के किरदार रॉबी को सीन के लिए पहले पगड़ी उतारनी होगी और तब वह स्मोकिंग कर सकेगा।'
वहीं अनुराग कश्यप ने सीन को हटाने की मांग पर लिखा, 'मैं सीन को नहीं हटा सकता क्योंकि यह स्टोरी पर प्रभाव डालेगा।' आखिर में अनुराग ने उन लोगों पर निशाना साधा जो अपने मतलब के लिए इस मुद्दे को जबरन तूल दे रहे हैं। उन्होंने लिखा, '...और उन लोगों के लिए जो अटेन्शन चाहते थे आपको बधाई हो क्योंकि आप ऐसा करने में कामयाब हुए।'
No comments found. Be a first comment here!