मुंबई, 26 जुलाई (वीएनआई)| हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने रामनाथ कोविंद को देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण करने पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
बॉलीवुड अभिनेता ने मंगलवार को ट्वीट किया, माननीय राष्ट्रपति..आपको भारत का अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ नेतृत्व करने के लिए मजबूती और अच्छा स्वास्थ्य मिलने की शुभकामनाएं। हम आपके साथ हैं..जय हिंद।
कोविंद ने मंगलवार को शपथ लेने के तुरंत बाद ही न्याय, स्वतंत्रता और समानता के मूल्यों को बनाए रखने का वादा किया। अनुपम फिलहाल 'ट्वायलेट : एक प्रेम कथा' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। वह आगामी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म के लेखक व सह-निर्माता हंसल मेहता हैं।
No comments found. Be a first comment here!