नई दिल्ली,१७ अक्टूबत (वीएनआई)खबरो के अनुसार रील लाईफ के साथ ही रियल लाईफ मे भी हिट जोड़ी मानी जा रहे अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच नजदीकिया कम हुई है और दूरियां आ गई है.कुछ मीडिया रिपोर्टो के अनुसार,' रणवीर को ऐसा लगता है कि दीपिका उनकी तरफ खास ध्यान नहीं दे रही है. दीपिका इस रिशते को लेकर अब पहले जैसी रोमांचित नहीं है. दीपिका पूरी तरह से अपने करियर पर फोकस कर रही हैं, जो शायद रणवीर को रास नहीं आ रहा है. यही वजह है कि वे दीपिका से नाराज हैं. दीपिका इन दिनो भारतीय फिल्मो के साथ हॉलीवुड फिल्मो मे भी काम कर रही है.
दोनों फिल्म 'रामलीला' के बाद से ही एकदूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन दोनों ने कभी इस बात का नहीं स्वीकारा. लेकिन अब खबरों की मानें तो दोनों के रिश्तों में खटास आ गई है.
कहा जा रहा है कि दोनों के बीच दूरियां आ गई है. अपनी पिछली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के बाद दोनों पूरी तरह से बिजी हो गये हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब दोनों की ब्रेकअप की खबरें आई है. इससे पहले भी कहा जा रहा था कि दोनों के रिश्तों में दरार आ चुकी है.
रणवीर कई बार अवार्ड फंक्शन और सोशल मीडिया पर दीपिका को लेकर खुल कर अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं. लेकिन दीपिका की तरफ से कभी ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. रणवीर इस बात से भी नाराज है कि हाल ही में उनकी आगामी फिल्म 'बेफिक्रे' के ट्रेलर की सबने खूब तारीफ की लेकिन दीपिका की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं आया.वी एन आई