नई दिल्ली, 18 अप्रैल, (सुनील कुमार/वीएनआई) ललिता पवार का जन्म18 अप्रैल 1916 को नासिक में हुआ व् निधन 24 फरवरी 1998 को पुणे में हुआ. ललिता पवार ने अपने जीवंत अभिनय से दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई. अपने 60 साल से ज़्यादा लंबे करियर में हिंदी, मराठी और गुजराती में ललिता ने 700 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया.
ललिता पवार साइलेंट सिनेमा के ज़माने की अभिनेत्री थीं . साइलेंट सिनेमा में वह काफी मशहूर रही थीं. उनकी कई फिल्में बॉक्स आॅफिस पर भी हिट रहीं. असल में ललिता ने बाल कलाकार के रूप में अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था और 7 साल की उम्र में 18 रुपए महीने के वेतन से उनके करियर की शुरुआत हुई. ललिता पवार के यादगार रोल्स में अनाड़ी की मिसेज़ डीसा का रोल है जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. ऋषिकेश मुखर्जी की ही फिल्म आनंद में भी उन्होंने मेट्रन का रोल निभाया. इसके अलावा श्री 420 की गंगा माई, मिस्टर एंड मिसेज़ 55 में सीता देवी, प्रोफेसर में सीता देवी वर्मा और रामायण में मंथरा के रोल के लिए ललिता पवार को भुलाया नहीं जा सकता.
No comments found. Be a first comment here!