नई दिल्ली, 26 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली में हुए निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में फांसी की सजा पा चुके दोषी अक्षय, विनय और पवन ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका लगाई है।
गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने चारों दोषियों को नोटिस जारी किया था। इससे पहले निर्भया गैंगरेप के गुनाहगार अक्षय ठाकुर की पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि निर्भया केस में जांच और ट्रायल बिल्कुल सही हुआ, दोषियों ने इस पर सवाल उठाए थे, इस मामले में सुनवाई के दौरान अक्षय के वकील ने निर्भया के दोस्त के कथित खुलासे का हवाला दिया था, जिसे कि कोर्ट ने इसे अप्रासंगिक बताया था।
गौरतलब है कि निर्भया गैंगरेप मामले में में छह दोषियों में से एक की जेल में ही मौत हो चुकी है, जबकि एक नाबालिग दोषी सजा काटकर जेल से बाहर आ चुका है, 16 दिसंबर 2012 की रात हुई इस बर्बर घटना के बाद जटिल लंबी कानूनी प्रक्रिया से यह मामला अपने अंजाम तक पहुंचता दिख रहा है। सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के इस मामले में दोषी मुकेश, पवन शर्मा, अक्षय ठाकुर और विनय शर्मा को फांसी देने की तैयारी हो रही है।
No comments found. Be a first comment here!