सुनील कुमार ,वी एन आई ,नयी दिल्ली 28 -04-2017
एक अच्छा अभिनेता एक अच्छा इंसान विनोद खन्ना
अभिनेता विनोद खन्ना का कल मुंबई में 70 वर्ष की आयु में देहांत हो गया !
उनकी कुछ चर्चित फ़िल्में थीं ,मेरा गांव मेरा देश ,पूरब पश्चिम ,मन का मीत , मेरे अपने , अचानक ,मुक्क्दर का सिकंदर
उन्होंने अपने फ़िल्मी सफर की शुरूआत 1978 मे आयी फिल्म "मन का मीत" से की जिसमें उन्होंने एक खलनायक का अभिनय किया था। कई फिल्मों में उल्लेखनीय सहनायक और खलनायक के किरदार निभाने के बाद उनकी पहली एकल हीरो वाली फिल्म हम तुम और वो आयी। कुछ वर्ष के फिल्मी संन्यास, जिसके दौरान वे आचार्य रजनीश के अनुयायी बन गए थे, के बाद उन्होंने अपनी दूसरी फिल्मी पारी भी सफलतापूर्वक खेली और 2017 तक फिल्मों में सक्रिय रहे।
वर्ष 1997 और 1999 में वे दो बार पंजाब के गुरदासपुर क्षेत्र से भाजपा की ओर से सांसद चुने गए थे। जबकि 2002 में वे केन्द्रिय मंत्री भी रहे।