मुंबई, 14 मई । अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी ने रविवार को मदर्स डे पर अपनी बहन दीपशिखा देशमुख के साथ मिलकर एक लघु फिल्म 'बैटरी' पेश की है। इसमें मां-बेटे के रिश्ते को दिखाया गया है।
रामचंद्र दर्शन गावकर द्वारा निर्देशित 'बैटरी' एक लड़के की कहानी है, जो अपनी मां के लिए बहुत खास होता है।
जैकी ने कहा, "मेरी मां मेरे पूरे जीवन की महान प्रेरणा रही हैं और मुझे पता है कि हर जगह मां अपने बच्चे के जीवन की प्रेरणा शक्ति हैं। अक्सर हम इसके बारे में पर्याप्त कह नहीं पाते हैं, इसलिए फिल्म के जरिए कहने से बेहतर क्या हो सकता था।"
फिल्म निर्माता दीपशिखा ने कहा, "शब्द हमारी मां के लिए कृतज्ञता और प्रेम को व्यक्त नहीं कर सकते, जिस तरह उन्होंने हमें ढाला है। इसे कहने के बजाय, हमने दिखाने का फैसला किया। यह लघु फिल्म सभी सुपर मॉम्स को समर्पित है।"
'बैटरी' यूट्यूब पर उपलब्ध है।--आईएएनएस