मुंबई, 1 जुलाई । फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी आगामी फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' के कुछ दृश्य दिल्ली जाने वाली एक ट्रेन के अंदर फिल्माए।
फिल्म के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, "फिल्म में एक ऐसा दृश्य है, जहां बच्चे प्रधानमंत्री से मिलने के लिए रवाना होते हैं। हमने इस विशेष दृश्य को दिल्ली जाने वाली ट्रेन में फिल्माया।"
फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' की कहानी सच्ची दोस्ती और मुंबई की झुग्गी में रहने वाले चार बच्चों के जीवन के सफर के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म की यूनिट के सदस्य और कलाकार ट्रेन यात्रा करते हुए गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे।
इससे पहले मेहरा अपनी फिल्म 'रंग दे बसंती' में दोस्ती के जज्बे को अलग तरह से दर्शा चुके हैं।
--आईएएनएस