बीजिंग, 13 जून (वीएनआई) लिंग अनुपात के असंतुलन से लडखडाते चीन मे युवा अपनी प्रेमिकाओ के सम्मुख विवाह निवेदन फूलो,सादा सी अंगूठियो की जगह मंहगे तोहफो, दिल् के आकार वाली आलीशान कारो, बड़े हीरो, मंहगी रत्न जड़ित अंगूठियो जैसे मंहगे तरीको से कर रहे है, शायद इस सोच के चलते कि धन से युवती उनके साथ विवाह के लिये मना सके.स्थति यह है कि हाल ही मे एक युवक ने चीन की एक बड़ी मुद्रा के '999' नोटो से लाल गुलाब के आकार का एक गुलदस्ता बनवा कर भेंट किया. एक और युवा ने तो दिल के शक्ल मे 99 आई फोन प्रेमिका को भेंट कर दिये.चीन मे '9 'शब्द खास तौर पर प्रणय निवेदन मे खास मायने रखता है , क्योंकि 9 का अर्थ है " हमेशा के लिये"
गौरतलब है कि चीन् मे युवतियो के मुकाबले युवको की संख्या तीन करोड़ ज्यादा है, जिसकी वजह से युवको को जीवन साथी मिलना मुशकिल हो रहा है.उसी के चलते प्रेम पर धन हावी होता जा रहा है.चीन मे लिंग अनुपात के अंसतुलन की वजह वही पुरानी है. पुत्र मोह, जिसकी वजह से माता पिता पुत्रियो की बजाय पुत्रो की चाहतज्यादा रखते है.लेकिन इन मंहगे विवाह् ्निवेदनो की वजह से चीन मे एक बहस भी चल निकली है. अनेक युवक ऐसे मंहगे विवाह निवेदनो की बजाय प्रेम से भरे प्यारे से छोटे तोहफो से प्रणय निवेदन कर रहे है और युवतियॉ मुस्करा कर उनके साथ विवाह बंधन मे बंधने के लिये हॉ भर रही है. अनेक युवतियॉ मंहगे तोहफो वाले विवाह निवेदन अस्वीकार कर रही है और ऐसे तोहफे अस्वीकार करके ये युवतियॉ प्रेम भरे छोटे छोटे प्यारे तोहफो के साथ विवाह निवेदन् स्वीकार कर रही है.वीएनआई