नई दिल्ली,२२ अप्रैल (वीएनआई) इंगलेंड में हुई एक नीलामी में महात्मा गाँधी की तस्वीर वाले 4 दुर्लभ भारतीय डाक टिकटों का एक सेट रिकॉर्ड 5 लाख पाउंड यानि चार करोड़ तेरह लाख रूपये में बिका। बताया जा रहा है कि किसी भी भारतीय स्टैंप की नीलामी में मिली यह सबसे बड़ी रकम है। हालांकि इस संदर्भ में विश्व रिकॉर्ड 9.5 मिलियन डॉलर (7.4 मिलियन पाउंड) का है।
इंगलेंड के रहने वाले डीलर स्टैनली गिबंस के अनुसार ये चारों स्टैंप एक ऑस्ट्रेलियन को बेचे गए हैं जो ऐसे ही दुर्लभ डाक टिकेटों का संग्रह करता है। ये डाक टिकट इसलिए भी दुर्लभ थे क्योंकि ये 4 टिकट के एक ही सेट में थे।
यूके के गवर्नर जनरल सचिवालय से जारी एक पत्र के अनुसार वर्तमान में 1948 के महात्मा गाँधी की तस्वीर वाले 10 रुपए मूल्य वाले ऐसे 13 डाक टिकट ही सर्क्युलेशन में हैं और उन्हीं में से ये 4 हैं।
गिबंस के अनुसार, ऐसे ही 4 अन्य स्टैंप महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के स्वामित्व वाले रॉयल फिलेटेलिक कलेक्शन जिसे विश्व का सबसे बड़ा और सबसे मूल्यवान टिकट संग्रहालय माना जाता है, में रखे हुए हैं।
गौरतलब है कि इसी साल मार्च में पुराने और काफी प्रसिद्ध भारतीय सिक्के "चार आ्ना" भी लगभग 110000 पाउंड्स में बिके थे।