नई दिल्ली, 28 जनवरी (वीएनआई)स्मार्ट शहर के तौर पर विकसित किए जाने वाले पहले 20 शहरों की घोषणा आज कर दी गयी है , यह घोषणा शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने की । ये शहर हैं- भुवनेश्वर, पुणे, जयपुर, सूरत, कोच्चि, अहमदाबाद, दावणगिरी, इंदौर, जबलपुर, विशाखापट्टनम, उदयपुर, गुवाहाटी, बेलगावी, सोलापुर, नई दिल्ली, कोयंबटूर, काकीनाड़ा, भोपाल, चेन्नई, लुधियाना पर इनमे यूपी, बिहार और बंगाल
का कोई शहर नहीं है। पांच सालों में शहरों को विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और अच्छा वातावरण देने के लिए 3 लाख करोड़ खर्च किए जाएंगे।जनसंख्या के आधार पर देखा जाए तो इन 20 शहरों की आबादी 3.54 करोड़ है। इन शहरों में पानी और बिजली आपूर्ति, सफाई और ठोस कचरा प्रबंधन, मुकम्मल शहरी आवागमन और सार्वजनिक परिवहन, आईटी संपर्क, ई-गवर्नेंस के जरिए बुनियादी सुविधाएं और नागरिकी भागीदारी विकसित की जाएगी। पहले फेज में इनका विकास किया जाएगा। मोदी सरकार ने पिछले साल अगस्त महीने में 97 ऐसे शहरों का नाम बताया था, जिन्हें विकसित किया जाना है।