वॉशिंगटन 25 नवंबर (अनुपमाजैन,वीएनआई )अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूस के सैनिक विमान को गिराए जाने के मामले में कहा है कि इस घट्ना को क्षेत्र मे उकसाने की कार्यवाही के तौर पर नही देखा जाना चाहिये, उन्होने एक प्रेस वार्ता मे कहा कि तुर्की के पास अपने हवाई क्षेत्र की सुरक्षा का अधिकार है इसी के साथ वे तुर्की के बचाव के लिये सीधे तौर पर सामने आ गये है.
गौरतलब है कि नाटो के सदस्य तुर्की ने मंगलवार को सीरियाई सीमा के निकट रूस के एक युद्धक विमान को मार गिराया। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रोष प्रकट करते हुए इस घटना को 'आतंकवादियों के सहयोगियों' द्वारा 'पीठ में छुरा घोंपने' जैसा करार दिया। उन्होने कहा था कि रूसी विमान को तुर्की के एफ़-16 लड़ाकू विमानों ने तब निशाना बनाया जब यह सीरियाई इलाक़े में था.पुतिन ने तुर्की को चेतावनी भी दी थी कि इसके गंभीर नतीजे होंगे.
इसी घटना के मद्देनज़र ओबामा ने वॉशिंगटन में कहा कि ये घटना रूस के सीरिया में चलाए जा रहे हवाई अभियान से जुड़ी समस्या को सामने लाती है.
उन्होंने कहा कि अगर रूस तुर्की समर्थित सीरिया के विद्रोहियों को निशाना बनाने के बजाए इस्लामिक स्टेट से लड़ाई पर ध्यान लगाए तो टकराव या फिर गलतियों की संभावनाएं कम रहेंगी.
दूसरी तरफ तुर्की द्वारा सीरिया की सीमा में मार गिराए गए रूसी विमान से हादसे से पहले ही बाहर निकल गए दोनों पायलटों के जीवित होने की संभावना है और तुर्की अधिकारी उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
एक सरकारी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया, 'तुर्की के पास सूचना है कि दोनों पायलट जीवित हैं और फिलहाल उन्हें खोजा जा रहा है।' पहले खबर आ रही थी कि विमान से कूदने के बाद एक पायलट की मौत हो गई थी।