पटना 30 नवंबर (वीएनआई) आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर 'अपनों' पर भरोसा जताते हुए उनको को सर्वोच्च पद दे दिये, उन्होने अपने बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद नई को विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक दल के नेता और अपनी पत्नी व राज्य विधान परिषद की सदस्य राबड़ी देवी को राजद विधानमंडल दल की नेता मनोनीत कर दिया. कल रात हुई आरजेडी की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया। आज सुबह लालू ने इसका ऐलान किया।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने इसकी जानकारी बिहार विधानसभा और विधानपरिष्द को दे दी है। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 13 नवंबर को आरजेडी विधानमंडल दल की पहली बैठक हुई थी
उस बैठक में प्रस्ताव पारित कर सर्वसम्मति से आरजेडी विधानमंडल और विधायक दल के नेता को मनोनीत करने के लिए लालू यादव को अधिकृत किया गया था। तेजस्वी की यह नियुक्ति से यह साफ हो जाता है कि लालू यादव द्वारा अपने छोटे बेटे को स्पष्ट रूप से अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते हैं ।गौरतलब है कि हाल में हुये विधानसभा चुनाव में 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में राजद ने 80 सीटों पर जीत दर्ज की है.
दूसरी तरफ कल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. प्रेम कुमार को सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा में पार्टी की ओर से विधायक दल का नेता चुना गया था ।डा. कुमार गया विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1990 से लगातार सातवीं बार विधायक चुने गए हैं। डा. कुमार इससे पहले नीतीश सरकार में पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण और नगर विकास मंत्री के पद पर भी रह चुके थे.