लंदन,14 नवंबर (शोभनाजैन,वीएनआई) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन का मानना है कि वह दिन दूर नहीं जब एक भारतीय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री होगा। श्री केमरून ने कल रात यहा वेम्बले स्टेडियम मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान मे यहा के भारत् वंशियो द्वारा किये गये स्वागत समारोह मे बड़ी संख्या में उपस्थित भारतीय समुदाय की तालियो की गड़गड़ाहट के बीच कहा कि भारतीय समुदाय के लोग आज जिस तरह ब्रिटेन में सांसद और मंत्री बन रहे हैं, ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब एक 'इंडियन ब्रिटिश' ब्रिटेन का प्रधानमंत्री होगा।उन्होंने कहा कि इस साल ब्रिटेन में चुनाव हुए हैं और जो भारत की तरह विशाल तो नहीं हैं लेकिन पिछले चुनाव की तुलना में भारतीय मूल के लोग कहीं ज्यादा चुनकर आए हैं। उनका मानना है कि वह दिन दूर नहीं जब एक इंडियन ब्रिटिश, ब्रिटेन का प्रधानमंत्री होगा।
गौरतलब है कि ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्डस मे अनेक भारतवंशियो के मनोनीत सदस्य बनाये जाने के अलावा इस वर्ष हुए आम चुनाव मे १० भारत वंशी चुन कर संसद मे पहुंचे है जो कि एक रिकोर्ड संख्या है, इनमे कीथ वाज, प्रीति पटेल तथा इन्फोसिस के नारायणमूर्ति के दामाद ऋषि सुनाक प्रमुख है. सुनाक टोरी पार्टी से चुन कर आये है. मूल रूप से गोवा के तथा विपक्षी लेबर पार्टी के कीथ वाज जो कि पिछले काफी समय से लगातार सांसद चुने जा रहे है, एक अन्य पहचाना नाम है.एक और नाम जिस पर सबकी नजरे है वे है श्री केमरन की कन्जरवेटिव पार्टी की सुश्री प्रीति पटेल जिन्हे श्री केमरन प्रवासियो के हितो की कद्दावर प्रतिनिधि मानते है. वे केमरन सरकार मे रोजगार मंत्री बनाई गई है. प्रधान मंत्री के लंदन पहुंचने पर सुश्री पटेल ने ही उनकी अगवानी की थी. सर्वश्री आलोक शर्मा, शैलेश वारा, वेलेरी वाज, सीमा मल्होत्रा , वीरेन्द्र शर्मा तथा पॉल उप्पल कुछ और निर्वाचित प्रतिनिधि है जो भारत वंधियो की राजनैतिक आकंक्षा के प्रतीक है. हा उस ऑफ लॉर्डस मे सर्व श्री लॉर्ड स्वराज पॉल, लॉर्ड बिलिमोरिया,लॉर्डपारेख कुछ चर्चित नाम है
कैमरन ने मोदी की ब्रिटेन यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ब्रिटेन में लगभग 15 लाख भारतीय मूल के लोग हैं जो हमारी सड़कों पर पुलिस के तौर पर सुरक्षा प्रदान करते हुए, अस्पतालों में सेवा प्रदान करते हुए, सभी क्षेत्रों में योगदान देते हुए देखे जा सकते हैं जो अपनी उदयमिता और कड़ी मेहनत के लिए जाने जाते हैं ।
समारोह मे श्री केमरन अपनी पत्नि सामंथा के साथ आये जो भारत की परंपरागत पोशाक साड़ी पहन कर आई थी. प्रधान मंत्री निवास १० डऔनिंग स्ट्रीट मे पर हर साल दी जाने वाली दिवाली पार्टियो मे अक्सर मंत्रोच्चार के साथ दिवाली पूजन मे ्ब्रिटिश प्रधान मंत्री और उनके पत्नि तिलक लगाये हुए नजर आते है और प्रधान मंत्री की पत्नि साड़ी और बिंदी मे देखी जा सकती है.वी एन आई