हैदराबाद 16 सितंबर( अनुपमा जैन,वीएनआई) देश को गौरव और खुशी का तोहफा दे कर घर लौटी सानिया के घर मे दोहरी खुशी मन रही है;ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप में महिला युगल खिताब जीतने के बाद भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपनी बहन की सगाई समारोह में हिस्सा लेने के लिए स्वदेश लौट आई हैं।
पांचवें ग्रैंड स्लैम खिताबी जीत से उत्साहित सानिया ने इस ट्रॉफी को भारत की जनता को समर्पित किया।
न्यूयॉर्क से हैदराबाद की लंबी यात्रा के बावजूद चैंपियन सानिया मिर्जा एकदम तरोताज़ा थी, टेनिस कोर्ट के बाद अब वे अपनी बहन अनम की सगाई का की तैयारिया मे व्यस्त हो रही है.अनम की हैदराबाद के उद्योगपति अकबर रशीद से सगाई होने वाली है।
सानिया ने हैदराबाद लौटने पर कहा कि मैंने हमेशा ही अपनी जीत को देशवासियों को समर्पित किया है। सानिया ने कहा 'यूएस ओपन खिताब जीतना शानदार उपलब्धि है और मैं सभी प्रशंसकों का उनके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करती हूं। उन्होंने कहा कि अब मेरा ध्यान पारिवारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पर रहेगा।गौरतलब है कि कि सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने डेलाकुआ और यारोस्लावा श्वेदोवा को हराकर यूएस ओपन में महिला डबल्स खिताब जीता था। वी एन आई