अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे घूस मामले मे गरमाई राजनीति मे सोनिया ने अपनाये आक्रामक तेवर

By Shobhna Jain | Posted on 27th Apr 2016 | VNI स्पेशल
altimg
नयी दिल्ली,27 फरवरी(शोभना जैन/वीएनआई) इटली की एक अदालत द्वारा यू.पी.ए कार्यकाल के दौरान अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में भारत में कुछ राजनीतिग्यो, वायु सेना के कछ अधिकारियो और कुछ नौकरशाहों को 125 करोड़ रुपये की रिश्वत दिये जाने के फैसले के बाद तेजी से गरमाई राजनीति मे और आरोप प्रत्यारोपो के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कडे तेवर अपनाते हुए कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा " अगर कोई मेरा नाम लेता है तो लेने दीजिए, मैं नाम लेने से घबराती नहीं हूं.ये सरकार दो साल से सत्ता में है, वो निष्पक्ष जांच करे, सच्चाई सामने आ जाएगी।' कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी के बीच चल रहे आरोप प्रत्यारोपो के बीच आज सुबह भाजपा के नव निर्वाचित सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी ने इस मुद्दे को राज्य सभा मे उठा कर इसमे सीधेसोनिया गांघी का नाम लेकर एक टिप्पणी की जिससे कॉग्रेस्स सदस्यो ने तीखा विरोध किया और भारी हंगामे के बीच दोनोपक्षो ने एक दूसरे पर आरोप लगाये. कांग्रेस सांसद उत्तेजित हो गये और वेल में आ गये.सरकार विरोधी नारे लगाने लगे. इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि घूस देेने वाले जेल में हैं और घूस लेने वाले वेल मेें पहुंच गये हैं. बाद मे उपसभापति श्री पीजे कुरियन ने टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटा दिया इससे पूर्व आज सुबह दस बजे से कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने अपने आवास 10 जनपथ में नेताओं की बैठक बुलायी . इस बैठक में सांसद मल्ल‍िकार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा आदि नेता शामिल हुए. बैठक में तय किया गया कि कांग्रेस इस मुद्दे पर भाजपा से आरपार की लड़ाई लड़ेगी. इसके बाद कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया. राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने आज एक अंग्रेजी अखबार मे छपी इस खबर इस खबर की चर्चा करते हुए कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी को यूपीए सरकार ने ब्लैकलिस्ट किया था, फिर नरेंद्र मोदी सरकार ने उसे मेक इन इंडिया में क्याें शामिल किया? इस मामले मे वित्त मंत्री अरूण जेतली ने इस खबर को बोगस न्यूज बताया जिसमे कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इटली के प्रधानमंत्री के साथ बैठक की उन्होंने कहा कि हालांकि यह साफ है कि इस सौदे में वीवीआइपी द्वारा रिश्वत लेने की बात सामने आयी है. कांग्रेस के हंगामे के कारण आसन ने सदन की कार्यवाही पहले 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी. दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर फिर हंगामा शुरू हो गया, इस कारण फिर सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.उधर, लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने भी प्रधानमंत्री मोदी व इटली के प्रधानमंत्री के बीच कथित मुलाकात की बात उठाई .इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने अगस्ता वेस्टलैंड मुद्दे पर कहा है कि मेरी पार्टी इस मामले में जवाब देगी. विवादित अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा में इटली की अदालत ने कहा है कि इसमें 125 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गयी थी और तत्कालीन यूपीए सरकार ने पर्याप्त सबूत नहीं दिये. इटली की एक कोर्ट की इस टिप्पणी ने उत्तराखंड मुद्दे पर संसद में घिरी एनडीए सरकार को कांग्रेस पर हालांकि पलटवार का मुद्दा दे दिया है, लेकिन अब कॉग्रेस भी इस मामलेको लेकर आक्रामक मुद्रा मे आ गयी है. भाजपा ने जहां कांग्रेस से घोटाले में शामिल पार्टी नेताओं के नाम बताने को कहा है, इस सौदे में भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी का नाम भी सामने आया है. इटली की अदालत ने अगस्टा वेस्टलैंड कंपनी के प्रमुख ऊर्सी को भारत में घूस देने का दोषी मानते हुए साढ़े चार साल की सजा सुनाई है। 2010 में जब यूपीए की सरकार थी, तब अगस्ता वेस्टलैंड से 12 हेलीकॉप्टरों की खरीद की डील हुई थी। डील के तहत मिले 3 हेलिकॉप्टर आज भी दिल्ली के पालम एयरबेस पर खड़े हैं। इन्हें इस्तेमाल में नहीं लाया गया। ये सौदा 3,600 करोड़ रुपए का था। पूरे सौदे का 10 फीसदी हिस्सा रिश्वत में देने की बात सामने आई थी। इसके बाद यूपीए सरकार ने डील रद्द कर दी थी। तब एयरफोर्स चीफ रहे एसपी त्यागी समेत 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया था। वी एन आई (

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
today in history

Posted on 17th Aug 2020

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india