मीरपुर 14 फरवरी (वीएनआई)अंडर 19 वर्ल्ड कप क्रिकेट के फ़ाइनल में आज भारत और वेस्टइंडीज़ बांग्लादेश के मीरपुर स्टेडियम में आमने सामने है.वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वेस्टइंडीज़ ने मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज़ ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया था और तीन बार के चैंपियन भारत ने ढाका में हुए सेमीफ़ाइनल में श्रीलंका को हरा दिया था.भारतीय टीम लगातार 15 मैच जीत चुकी ्है और इस समय शानदार फॉर्म में है आज उसका ध्येय रिकॉर्ड चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाना रहेगा।आईसीसी गौरतलब है कि अंडर-19 विश्व कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप मे अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया सर्वाधिक तीन-तीन बार विश्व कप जीत चुके हैं। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक न्यूजीलैंड, नेपाल, आयरलैंड, नामीबिया को हराया है और सेमीफाइनल में 2000 की विजेता श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बनाई
।टीमें :
भारत : ऋषभ पंत, इशान किशन, अनमोलप्रीत सिंह, सरफराज खान, अरमान जाफर, वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, मयंक डागर, राहुल बाथम, अवेश खान और खलील अहमद।
वेस्टइंडीज : गिर्डन पोप, तेविन इमलाक, शिमरॉन हेटमेयर, केसी कार्टी, शामार स्प्रिंगर, जेड गोली, कीमो पॉल, माइकल फ्रीयू, रेयान जॉन, अलजारी जोसफ और केमार होल्डर।