भारत के विरोध के बाद रूस की सफाई -पाक के साथ संयुक्त सैन्याभ्यास पाक अधिकृत कश्मीर् में नहीं

By Shobhna Jain | Posted on 24th Sep 2016 | VNI स्पेशल
altimg
नयी दिल्ली/इस्लामाबाद,24 सितंबर (वीएनआई)भारत के कड़े विरोध के बाद रूस ने उन खबरों को 'गलत और शरारत पूर्ण'बताया कि उसकी सेना पाकिस्तानी बलों के साथ गिलगित-बाल्तिस्तान (पाक अधिकृत कश्‍मीर) में संयुक्त सैन्य अभ्यास करेगी और कहा कि आतंकवाद रोधी अभ्यास खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में होंगे. भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में रूस के संयुक्त सैन्‍य अभ्‍यास को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. गिलगित-बाल्तिस्तान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का अनधिकृत हिस्सा है. रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी तास ने ही पहले यह खबर दी थी कि संयुक्त सैन्य अभ्यास "तथाकथित आजाद कश्मीर " में गिलगित-बाल्टिस्तान के रत्तू में आर्मी स्कूल से शुरू होगा.भारत मे इन खबरो पर क्ड़ी आपत्ति जताई थी. राजनयिक और रक्षा विशेषज्ञो का कहना है कि मित्र देश रूस का यह कदम निश्चय ही भारत के हितो के खिलाफ है,गौरतलब है कि भारत काबरबर यही कहना है कि पाकिस्तान ने गिलगित और बालिस्तान मे भारत की भूमि पर अवैध कब्जा कर् रखा है.प्रेक्षको का मानना है किशैरत की बात है कि एक तरफ रूस उरी मे भारतीय सेना ठिकाने पर हुए हमले की तीव्र भर्तसना की और कहा कि यह बहुत चिंताजनक है कि यह हमला पाकिस्तान की भूमि से किया गया, और फिर यह बयान आता है जिसे बाद मे गलत बताया गया बाद में तास की वेबसाइट से इस जानकारी को हटा लिया गया और कहा कि यह बात 'गलती' से लिख दी गई और शरारत पूर्ण है. रुसी सेना पाकिस्तान के साथ अपने पहले संयुक्त अभ्यास के लिए कल इस्लामाबाद पहुंच गई है. आज से वह आतंक रोधी सैन्य अभ्यास ‘फ्रेंडशिप-2016' में हिस्सा लेगी. इस अभ्यास से दोनों देशों के बढते सैन्य संबंधों का पता चलता है.पिछले कुछ वर्षो से दोनो देशो के बीच सैन्य सहयोग बढा है. गत अगस्त मे ही रूस ने पाकिस्तान को चार एम 35 एम लड़ाकू हेलीकॉप्टर देने का करार किया है. रूसी दूतावास ने नयी दिल्ली में एक स्पष्टीकरण में कहा, ‘प्रेस के एक वर्ग में आई खबरों के उलट रूस-पाकिस्तान आतंकवाद रोधी अभ्यास "तथाकथित आजाद कश्मीर' या गिलगित एवं बाल्तिस्तान जैसे किसी भी दूसरे संवेदनशील या समस्याग्रस्त इलाके में नहीं हो रहे और कभी भी नहीं होंगे.' दूतावास ने पख्तूनख्वा की एक जगह की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘अभ्यास केवल चेरात में होंगे.' चेरात पेशावर से दक्षिणपूर्व में 34 मील की दूरी पर स्थित है. रूसी दूतावास ने कहा, ‘रत्तू के हाई एल्टिट्यूड मिलिटरी स्कूल में अभ्यास होने की सभी खबरें गलत और शरारतपूर्ण है.'वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day:
Posted on 22nd Nov 2024
Today in History
Posted on 22nd Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india