ममता,जयललिता फिर क्वीन, असम,केरल से कॉग्रेस की सत्ता खिसकी, केरल मे वाम् ने जीता गढ ,पुद्दुचेरी कॉग्रेस् के हाथ

By Shobhna Jain | Posted on 19th May 2016 | VNI स्पेशल
altimg
नयी दिल्ली,19 मई (शोभनाजैन/वीएनआई)पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुदुच्चेरी में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के रूझानो मे असम् और केरल मे उलटफेर के रूझान दिख रहे है और सत्तारूढ कॉग्रेस् सरकारो के हाथो सत्ता निकली दिख रहे है.पश्‍चिम बंगाल में ममता बनर्जी लगातार सबको पछाड़ कर आगे बढ़ रहीं हैं जबकि दक्षिण भारत में जयललिता ने रुझानों में करुणानिधि को पछाड़ दिया है. पश्‍चिम बंगाल और तमिलनाडु मे इस खबर के बाद दोनो कद्दावर महिला नेताओ के घर के सामने समर्थक एकत्रित होकर जश्‍न मना रहे हैं. अभी तक के रुझान के बाद जानकारों का मानना है कि केरल और असम में कांग्रेस की सरकार जा सकती है. पुदुच्चेरी में भी कांग्रेस ने शुरुआती बढ़त के बाद अपनी जमीन खो दी है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मतगणना के प्रारंभिक रुझानों में ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस 218 के साथ अपने प्रतिद्वन्द्वी वाममोर्चा-कांग्रेस गठबंधन से काफी आगे चल रही है जबकि असम में 72 स्थान लेकर भाजपा बढत बनाये हुए है. तमिलनाडु में जयललिता की अन्नाद्रमुक 124 और केरल में 90 वाममोर्चा गठबंधन एलडीएफ आगे चल रही है.माना जा रहा है कि दोपहर 12 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि पांचों राज्यों में बड़ा खिलाड़ी बनकर कौन उभरेगा और किस पार्टी का ताज किस राज्य में सजेगा. मतगणना के पहले केरल के मुख्‍यमंत्री ओमन चांडी चर्च पहुंचे वहीं असम से भाजपा के मुख्‍यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल सुबह-सुबह मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय राजनीति के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिसमें ममता बनर्जी, जयललिता, तरुण गोगोई, एम करुणानिधि, ओमन चांडी, वी एस अच्युतानंदन, बुद्धदेव भट्टाचार्य, सर्बानंद सोनोवाल, एन रंगासामी जैसे दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला होगा. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू हो चुकी है और तीन बजे तक मतगणना का कार्य पूरा हो जायेगा.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india