नई दिल्ली, 16 मई (वीएनआई) देश में पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम व पुड्डुचेरी के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया। अब मतगणना 19 मई को होगी, जब पांचों राज्यों में चुनावी किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों के भाग्य का पिटारा खुलेगा। सोमवार को मतदान का चरण समाप्त होते ही एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए, जिसके मुताबिक असम में जहां कमल खिलने की बात कही जा रही है, वहीं बंगाल में ममता सरकार के बरकरार रहेगी। एग्जिट पोल के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक असम में बीजेपी की बड़ी जीत की संभावना है। इंडिया टुडे एक्सिस पोल के मुताबिक राज्य की कुल 126 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 79-93 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के नेतृत्व वाली कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ सकता है और उसके खाते में केवल 30 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं, टुडेज चाणक्य के मुताबिक, यहां भाजपा को 90, कांग्रेस को 27, एआईयूडीएफ को नौ व अन्य को तीन सीटें मिलने की संभावना है। एएलयूडीएफ को छह से 10 सीटें मिलने के आसार हैं। एबीपी न्यूज के मुताबिक, यहां भाजपा को 81, कांग्रेस को 33, एआईयूडीएफ को 10 और अन्य को दो सीटें मिलने का अनुमान है। सी वोटर के मुताबिक भाजपा को 57, कांग्रेस को 41, एआईयूडीएफ को 18 और अन्य को 10 सीटें मिलने की संभावना है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में कुल 294 सीटें हैं। यहां सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार के बने रहने के आसार हैं। एग्जिट पोल में तृणमूल को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में पेश किया गया है। हालांकि उनकी सीटों की संख्या में कुछ गिरावट हो सकती है। पश्चिम बंगाल के लिए दो एग्जिट पोल- सी-वोटर और एबीपी-आनंद बाजार पत्रिका ने राज्य में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत का अनुमान जताया है। ममता की पार्टी को कुल 294 सीटों में से कम से कम 165 सीटें हासिल होने का अनुमान जताया गया , एबीपी आनंदा ने 294 सीटों में से तृणमूल को 178, जबकि वाम मोर्चा-कांग्रेस गठबंधन को 110 और भाजपा को चार सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। तृणमूल के पास निर्वतमान विधानसभा में 184 सीटें हैं। सीवोटर के पोल में तृणमूल को 167, वाम मोर्चा को 75, कांग्रेस को 45, भाजपा को चार और अन्य को तीन सीटें मिलने की बात कही गई है। वहीं -टुडेज चाणक्य के मुताबिक तृणमूल को 210, वाम मोर्चा-कांग्रेस को 70, भाजपा को 14 सीटें मिलने की संभावना है।
न्यूज नेशन के मुताबिक, तृणमूल को 151-155, वाम मोर्चा को 89-93 और कांग्रेस को 43-47 सीटें मिलने का अनुमान है। एक्सिस माई इंडिया और टीवी टुडे के मुताबिक, तृणमूल को 233 से 253, वाम मोर्चा को 38-52, भाजपा को 1-5 और अन्य को 2-5 सीटें मिलने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि वाम मोर्चा और कांग्रेस ने पिछले चुनाव यानी 2011 में कुल 294 सीटों में से क्रमश: 62 और 42 सीटें जीती थीं। इस चुनाव में दोनों के साथ होने पर करीब छह सीटें ज्यादा जीतने का अनुमान है।
तामिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं। एक्ज़िट पोल के अनुसार तमिलनाडु में डीएमके सत्ता में वापसी करने जा रही हैयहां एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, एआईएडीएमके को 89-101, डीएमके-कांग्रेस को 124-140 सीटें, भाजपा को 0 से तीन सीटें व अन्य को चार से आठ सीटें मिलने की संभावना है। इंडिया टुडे एग्जिट पोल के अनुसार करुणानिधि की पार्टी डीएमके को कुल 234 सीटों में से 132 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि मुख्यमंत्री जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके 93 सीटों पर सिमट जाएगी।वहीं न्यूज नेशन के मुताबिक एआईएडीएमके को 95-99 सीटें, डीएमके को 114-118 सीटें, पीडब्ल्यूएफ को 14 सीटें, भाजपा को चार सीटें व अन्य को नौ सीटें मिलने का अनुमान है।
केरल में विधानसभा की कुल 140 सीटें हैं।यहां के लिये पहले एग्जिट पोल के अनुसार वाम दल कांग्रेस के हाथ से सत्ता छीनते दिख रहे हैं। वाम दलों को कुल 140 सीटों में से 88 सीटें मिलने का अनुमान है।इंडिया टीवी सी वोटर के मुताबिक, यहां एलडीएफ को 74-82, यूडीएफ को 54-62, राजग को 0-4 व अन्य को 0-4 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, यूडीएफ को 38-48, एलडीएफ को 88-101, भाजपा को 0 से तीन और अन्य को एक से चार सीटें मिल सकती हैं। इंडिया टुडे-एक्सिस एक्जिट पोल ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) को 140 सदस्यीय विधानसभा में 88-101 सीटें दी है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चे (यूडीएफ) को 38-48 सीटें दी है।एक्जिट पोल में भाजपा को शून्य से तीन सीटें दी गई हैं, जबकि अन्य के हिस्से में एक से चार सीटें जा सकती हैं।