नई दिल्ली,15 मार्च (अनुपमाजैन/ वीएनआई)म्यांमार मे लोकतंत्र की अलख जगाने वाली लोकप्रिय नेता आंग सू की के विश्वस्त सहयोगी क्याव म्यामांर के राष्ट्रपति निर्वाचित हो गये है.
ऑक्सफोर्ड स्नातक हतिन क्याव, सू की और उनके परिवार के विश्वसनीय मित्र हैं। वह खुद एक कवि हैं, और उनके पिता भी जाने-माने कवि और एनएलडी के समर्थक थे। गौरतलब है कि सू की की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के पास दोनों सदनों में भारी बहुमत है, लेकिन अब भी म्यांमार में पूरा लोकतंत्र नहीं है। सेना ने लोकतंत्र पर अपनी जकड बनाए रखी है, जिसके सहारे संसद में एक चौथाई सांसद सेना द्वारा चुने जाते हैं। इसके बावजूद सू की अपने भारी बहुमत के बल पर राष्ट्रपति बन सकती थीं, पर सेना ने संविधान में एक ऐसा नियम डाल दिया है, जिससे वह इस पद के लिए अपात्र घोषित हो जाती हैं।
इस नियम के मुताबिक, जिस किसी के करीबी परिजनों में से एक भी विदेशी नागरिक हो, तो वह राष्ट्रपति नहीं बन सकता। सू की के पति भी विदेशी नागरिक थे और उनके बेटों ने ग्रेट ब्रिटेन की नागरिकता ले रखी है, इसलिए वह राष्ट्रपति बनने के लिए अपात्र हो जाती हैं।
यह नियम सेना ने सू की को राष्ट्रपति बनने से रोकने के इरादे से ही बनाया था। सू की ने चुनावों के बाद संविधान से इस नियम को हटाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन अब लगता है कि उन्होंने भी हार मान ली है। म्यांमार के संविधान में बदलाव की शर्त यह है कि सेना द्वारा चुना गया कम से कम एक सांसद इस बदलाव के पक्ष में हो। जाहिर है, फिलहाल ऐसा होने की संभावना नहीं है।
जब सू की म्यांमार में नजरबंद थीं, तो उस दौरान जिन चंद लोगों को उनसे मिलने की इजाजत थी, उनमें से एक क्याव भी थे।
सू की को कुछ दिनों के लिए आजाद किया जाता था, तो क्याव उनके निजी ड्राइवर की भूमिका में होते थे. वी एन आई