भारत श्रीलंका बहुपक्षीय साझीदारी- सुषमा स्वराज श्री लंका मे

By Shobhna Jain | Posted on 5th Feb 2016 | VNI स्पेशल
altimg
कोलंबो, 5 फरवरी (शोभना जैन/वीएनआई)विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहा श्रीलंका के प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात् की. श्रीमति स्वराज यहा भारत श्री लंका संयुक्त आयोग की बैठक में हिस्सा लेने आयी है. बाद मे उन्होने 9वें भारत-श्रीलंका संयुक्त आयोग की बैठक में श्री लंका के विदेश मंत्री मंगला समरवीरा के साथ शिष्टमंडल स्तर की मे वार्ता मे उभपक्षीय संबंधो के समग्र पहलुओ पर चर्चा की .संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता श्रीमति स्वराज और श्रीलंका के उनके समकक्ष श्री समरवीरा कर र्रहे है । आयोग की पिछली बैठक जनवरी 2013 में नयी दिल्ली में हुई थी। गौरतलब है कि द्विपक्षीय सहयोग से जुड़े सभी पहलुओ पर विचार करने तथा उभय्पाक्षीय संबंधो के विस्तार के लिये एक तंत्र विकसित किये जाने स्वरूप संयुक्त आयोग का गठन 1992 में हुआ था। अपने दौरे के दौरान विदेश मंत्री सुषमा राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना,प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे सहित लंका के नेताओ के साथ मछुआरो के समस्या और तमिल अल्पसंख्यको के अधिकारो के अहम मुद्दे पर भी व्यापक चर्चा करेंगी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आयोग की बैठक के बारे मे ट्विटर पर लिखा, "बैठक मे बहुपक्षीय साझीदारी की समीक्षा की गयी ' श्रीमति स्वराज का यह एक साल में दूसरा श्रीलंका दौरा है.सुषमा के श्रीलंका दौरे पर निकलने से पूर्व कल प्रवक्ता ने कहा था कि संयुक्त आयोग की बैठक में होने वाली परिचर्चा दोनों देशों के संबंधों के सारे पहलू को कवर करेगी। इस दौरान दोनो देश आर्थिक,रक्षा, समुद्रीय क्षेत्र मे सहयोग, तकनीकि सहित समाजिक सांस्कृतिक क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रो मे उभय्पक्षीय सहयोग और मजबूत करने पर चर्चा करेगी. वीएनआई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india