जेरुसलम 15 फरवरी (वीएनआई )इजरायल के सत्तर वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट की रिश्वत लेने और भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले में बाधा डालने को लेकर 19 महीने की जेल की सजा आज से शुरू हो गयी। ओलमर्ट जेल जाने वाले इजरायल के ्पहलेपूर्व प्रधानमंत्री हैं।
ओलमर्ट आज सुबह रामले स्थित मासीयाहू जेल भेजे गए। जेल जाने से पहले ओलमर्ट ने एक बार फिर कहा कि वह निर्दोष हैं। उल्लेखनीय है कि कि दो महीने पहले सर्वोच्च न्यायालय ने उन पर रिश्वत की दोषसिद्धि को कायम रखा था।
2014 में तेल अवीव जिला अदालत ने ओलमर्ट को जेरूशलम के एक अचल संपत्ति सौदे में शामिल होने के मामले में छह वर्ष की कैद की सजा सुनाई थी. लेकिन इजरायल के सर्वोच्च न्यायालय ने उनकी अपील को स्वीकारते हुए उनकी सजा को कम कर दी थी .उन पर जेरूशलम के मेयर के पद पर रहते हुए निर्माण प्रक्रियाओं को जल्दी आगे बढ़ाने की एवज में रिश्वत लेने का दोषी पाया गया था
उन पर लगे आरोपों को लेकर उन्हें 2009 में इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ा था। वह साल 2006 से 2009 के बीच प्रधानमंत्री रहे थे।