नई दिल्ली,19 जुलाई (वीएनआई)गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर पूज्यनीय आचार्य श्री विद्यासागर को वी एन आई परिवार का वंदन, सदैव हमारा संबल और प्रेरणा स्त्रोत बने रहे...गुरूवर फिलहाल भोपाल पहुंच गये है जहा मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान के नेतृत्व् मे अपार श्रद्धालु समूह ने उनकी अगवानी. देश विदेश से बड़ी तादाद मे श्रद्धालु इस दर्शनिक तपस्वी संत के दर्शन के लिये पहुंच रहे है.आज भोपाल मे वर्षा योग स्थापना के पुनीत कार्यक्रम के बाद आचार्यश्री चार माह तक संसघ भोपाल प्रवास् करेंगे.आ्चार्य श्री और संघ को नमोस्तु...