नयी दिल्ली/जकार्ता,29 जुलाई(अनुपमाजैन/वीएनआई) इंडोनेशिया में नशीले पदार्थो की तस्करी के मामले में मौत की सज़ा पाने वाले भारतीय गुरदीप की मौत की सजा फिलहाल स्थगित कर दी गई है जबकि 14 दोषियो में से चार अन्य को कल् रात निर्धारित ्समय के अनुसार मृत्युदंड दे दिया गया है.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज इस बारे मे एक ट्वीट कर कहा कि उन्हे इंडोनेशिया स्थित भारतीय राजदूत ने सूचित किया हैकि आरोपी गुरदीप सिंह जिसे कल रात फॉसी दी जानी थी, उन्हे फॉसी नही दी गई.गौरतलब है किभारत स्थित गुरदीप का परिवार विदेश मंत्रालय को लगातार गुरदीप को बचाने की गुहार कर रहा था, जिसके चलते भारत सरकार इंडोनेशिया सरकार से उसे सजा नही दिये जाने का आग्रह कर रही थी. अभी यह स्पष्ट नही है कि क्या गुरदीप के सजा अस्थाई तौर पर स्थगित की गई है. सूत्रो के अनुसार इस मामले मे गुरदीप् वहा निचली अदालत से ले कर देश के उच्चतम् न्यायालय् मे मुकदमा हार गया था. अब उसके वकीलो के पास एक विकल्प यह बचा है किवे राष्ट्रपति से उसकी सजा माफ किये जाने की क्षमा याचिका दायर करे.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरदीप केपरिवार को आश्वासन दिया था कि ्भारत सरकार गुरदीप की जान बचाने के लिए आखिरी वक्त की कोशिशें कर रही है. बाद मे परिवार् ने गुरदीप की सजा रोके जाने के लिये सरकार के प्रयासो के लियेआभार जताया है
गौरतलब है कि देश में ड्रग तस्करी की कोशिश करने के मामले में गुरदीप सिंह (48) को अधिकारियों ने दोषी पाया था. वह इंडोनेशिया में मौत की सजा का सामना कर रहा है. स्वराज ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा था ‘‘हम 28 जुलाई को मौत की सजा मिलने से उसकी जान बचाने के लिए आखिरी वक्त की कोशिशें कर रहे हैं.' इंडोनेशिया के तांगेरांग बांटेन प्रांत में एक जिला अदालत ने सिंह को कथित तौर पर मौत की सजा सुनाई है.
गुरदीप सिंह पंजाब के जलंधर का रहने वाला है. वह उन 14 लोगों में है जो मौत की सजा का सामना कर रहे हैं.गौरतलब है कि वर्ष 2004 मे गुरदीप को 300 ग्राम हीरोईन के साथ इन्डोनेशिया के सुकर्ण हवाई अडडे पर गिरफ्तार किया गया 2005 मे उसे मौत की सज़ा दी गयी वी एन आई