ढाका,7 जुलाई( वीएनआई) बांग्लादेश मे एक सप्ताह के अंदर आज दूसरा आतंकी हमला हुआ. आज सुबह ईद की नमाज के वक्त यह बड़ा आतंकवादी हमला हुआ जिसमे फिलहाल चार लोगोके मारे जाने और दस से अधिक घायल होने का समाचार है. बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 180 किलो मीटर दूर के किशोरगंज में ईद के सबसे बड़े आयोजन में यह बम धमाका किया गया .मृतको मे दो पुलिस कर्मी और एक हमलावर भी है. सूत्रो के अनुसार हमलावर पास के एक ्मकान मे जा छिपे है. समाचर लिखे जाने तक पुलिस बल ने ईलाके को घेर रखा है और यहा स गोली बारी की आवाजे भी आ रही है.इसी बीच विस्फोट की जॉच मे सहयोग देने के लिये भारत की एन एस जी बल के वि्षे्शज्ञो की एक टीम कल बंगला देश जा रही है
पॉच दिन पूर्व ही बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक रेस्त्रां मे एक बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें 20 लोगो की मौत हुई थी.
आतंकवादियों ने इस रेस्त्रां में कई लोगों को घंटों बंधक बनाकर रखा था. आतंकवादियों ने जिन बंधकों की हत्या कर दी उनमें 19 साल की एक भारतीय किशोरी तारिषी जैन शामिल थी. आतंकवादियों के हाथों 9 इतालवी, 7 जापानी, बांग्लादेशी मूल का एक अमेरिकी और दो बांग्लादेशी नागरिक मारे गये थे. ज्यादातर बंधकों की गला रेत कर हत्या की गई थी प्रधान मंत्री शेख हसीना ने हादसे की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आखिर नमाज के वक्त आतंकी श्रद्धालु पर कैसे हमला कर सकते है.वी एन आई