आस्ट्रेलिया चुनाव मतगणना- दोनो मुख्य दलो के बीच कॉटे की टक्कर

By Shobhna Jain | Posted on 3rd Jul 2016 | VNI स्पेशल
altimg
केनबरा,3 जुलाई( शोभनाजैन/वीएनआई) ऑस्ट्रेलिया में कल हुए आम चुनाव में लगभग 79 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है. अभी तक के मतगणना के अनुसार दोनो प्रमुख दलो के बीच कॉटे की टक्कर चल रही है हालांकि ऑस्ट्रेलियन लेबर पार्टी के नेता बिल शॉर्टन प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के लिबरल-नेशनल गठबंधन से मामूली बढ़त बनाए हुए हैं. कुछ मीडिया रिपोर्टो के अनुसार लेबर पार्टी को अबतक 65 सीटों पर जीत मिली है जबकि जबकि सत्ताधारी गठबंधन को 150 संघीय संसदीय सीटों में से 67 पर जीत मिल रही है. ऑस्ट्रेलियाई चुनाव आयोग के अनुसार अकेले सरकार गठन के लिए कम से कम 76 सीटों की आवश्‍यकता है.इसी बीच श्री टर्नबुल ने कहा है कि वे चाहते है चुनाव मे स्प्ष्ट बहुमत आये, उनक पूरा ध्यान इस बात पर है कि देश को स्थिर सरका्र मिले 'संसद जन प्रतिनिधित्व का प्रतीक है, लोकतंत्र पर हमारी पूरी आस्था है.' कुछ अन्य मीडिया रिपोर्टो के अनुसार मतगणना में एक करोड 10 लाख से ज्यादा मतों की गणना के बाद ना तो प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल का कंजर्वेटिव गठबंधन और ना ही विपक्षी लेबर को बहुमत की सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें मिली हैं. कल के मतदान में 55 पार्टियों के 1600 से ज्यादा उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत तय हो रही है. प्रारंभिक चुनावी रूझान के अनुसार सत्तारुढ गठबंधन के खिलाफ 28 प्रतिशत झुकाव है और उसके 10 से ज्यादा सांसद चुनाव हार रहे हैं. तीन चौथाई से ज्यादा मतों की गिनती के बाद सत्तारुढ गठबंधन 65 सीटें पाने की तरफ बढता दिख रहा हैं. निवर्तमान संसद में उसकी 90 सीटें थी. पूर्वानुमान के अनुसार लेबर को 67 सीटें मिलने की उम्मीद है. 13 सीटों पर कांटे की टक्कर है और इस हफ्ते के अंत तक नतीजे मिलने की उम्मीद है. भावी ऑस्ट्रेलियाई सरकार की तस्वीर 11 सीटों से तय होगी. इनमें से छह में लेबर पार्टी आगे चल रही है. इस चुनाव में 45वीं संसद के लिए 226 सांसद चुने जाएंगे जिसमें निचले सदन के लिए 150 सदस्य शामिल हैं.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Today in History
Posted on 12th Apr 2025
Today in History
Posted on 12th Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

सितारे
Posted on 29th Oct 2016
आज का दिन :
Posted on 13th May 2019
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india