नेशनल हेराल्ड केस :भारी राजनैतिक गहमागहमी केबीच सोनिया, राहुल और प्रियंका पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे

By Shobhna Jain | Posted on 19th Dec 2015 | VNI स्पेशल
altimg
नयी दिल्ली,19 दिसंबर (वीएनआई) राजधानी मे चल रही भारी राजनैतिक गहमागहमी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे व पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी अब से थोड़ी देर में नेशनल हेराल्ड केश में पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होंगे. पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा स्थापित नेशनल हेराल्ड अखबार को प्रकाशित करने वाली कंपनी की संपत्ति व शेयरों में कथित हेरफेर के मामले में भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने अदालत में याचिका दायर की है. इस मामले में अदालत ने पिछले पखवाड़े सोनिया गांधी व राहुल गांधी को पेश होने का अादेश दिया था. उनकी पेशी मजिस्ट्रेट लवलीन के समक्ष होनी है. इससे पूर्व दोपहर में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के घर पर कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई है, जिसमें प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. बैठक में अागे की रणनीति तय की गयी. इस बीच कोंग्रेस्स अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका सहित लगभग सभी प्रमुख कांग्रेस नेता अदालत पहुंच चुके हैं. उधर, इस मामले में सुब्रमण्यन स्वामी अदालत पहुंच गये हैं. सोनिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी, कपिल सिब्बल भी अदालत पहुंच गये हैं. सूत्राें के अनुसार प्रियंका गांधी अपनी मां व भाई के बेल के लिए अदालत में बांड भर सकती हैं. इस पूरे मामले में सोनिया गांधी अपनी सास व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नक्शे कदम पर खुद को चलते हुए दिखाने की कोशिश करती दिख रही हैं. ध्यान रहे कि 1977 में तत्कालीन मोराजी देसाई सरकार के कार्यकाल में इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी हुई थी और उन्होंने जमानत लेने सेे इनकार कर एक रात जेल में रहने का निर्णय लिया था. इंदिरा ने इससे जबरदस्त राजनीतिक सहानुभूति हासिल की और सरकार में वापसी की.श्रीमति गांधी भी कह चुकी है कि वे श्रीमति इंदिरा गांधी की बहू है, वे किसी से नही डरती है पेशी से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उनके बेटे राहुल गांधी दोपहर एक बजे दस जनपथ पर सांसदों व कार्य समिति सदस्यों की बैठक करेंगे. इसके बाद वे ढाई बजे अदालत के लिए रवाना होंगे. इस बीच कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पर नेताओं व कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया है और इस मुद्दे पर रणनीतियां तय की जा रही हैं. सोनिया गांधी ने शुक्रवार को ही एलान कर दिया था कि वे अदालत में पेश होंगी. उन्होंने इसके पहले अपने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को कड़ी हिदायत दी कि उनके अदालत में जाने पर व्यवस्था बनी रहे और वे संयम दिखायें.्वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india