न्यूयॉर्क 8 जनवरी (वीएनआई) सीरिया के एक कस्बे मडाया में हालात इतने खराब हो गए है की लोगो को मिट्टी , पत्ते, घास और कीड़े खाकर अपनी ज़िन्दगी गुज़ारनी पड़ रही है,क्योंकि यहां कुछ बचा ही नहीं है बच्चे भूख से मर रहे हैं, मडाया, लेबनान की सीमा से लगभग 25 किलोमीटर दूर है जहां बीतेछह महीने से से विद्रोहियों और सरकारी बलों के बीच संघर्ष हो रहा है और यहां विद्रोहियों का नियंत्रण है.
अब संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि सीरिया की सरकार मडाया कस्बे में लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए तैयार हो गई है., क्योंकि मडाया के लोग भुखमरी की कगार पर हैं और उन्हें फ़ौरन मानवीय मदद की ज़रूरत है. संयुक्त राष्ट्र की राहत एजेंसियों का कहना है कि मडाया में हालात 'बहुत बुरे' हैं.